बलरामपुर, दिसम्बर 31 -- महराजगंज तराई। महराजगंज तराई कस्बे में भीषण ठंड के बावजूद सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे गरीब, असहाय और राहगीर ठिठुरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अलाव न जलने के कारण लोग होटल की भट्टी या कूड़ा-कचरा जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ग्रामीणों ने कस्बे के चौक, मंदिर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की मांग एसडीएम से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...