महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- महराजगंज। नगर पालिका प्रशासन ने शहरवासियों और राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए हर चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है। इन जगहों पर लकड़ी का इंतजाम करने और अलाव जलाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। यदि किसी जगह अलाव नहीं जलता है तो नपा अध्यक्ष और ईओ से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ईओ आलोक कुमार ने बताया कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...