कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता चरवा के पकसराई गांव में शुक्रवार की सुबह घर के बाहर अलाव ताप रहे युवक को गांव के ही लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। लाठी-डंडा से हमला किया गया। इससे उसको चोटें आई। युवक को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पकसराई निवासी रामचरन पाल पुत्र स्व. हीरालाल ने चरवा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे घर के बाहर बैठकर अलाव ताप रहा था। इसी दौरान गांव के ही संदीप अपने भाई बबली और भंवर सिंह के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। इसका उसने विरोध किया तो सभी लोगों ने मिलकर उसको लाठी-डंडा से पीटना चालू कर दिया। इससे उसकी गंभीर चोटें आई। मोहल्ले के लोगों के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को...