देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर प्रतिनिधि अलाव तापने के क्रम में 25 वर्षीया महिला झुलस गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद समुचित देखभाल के लिए बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टर ने बताया कि महिला के शरीर का 25 फीसदी हिस्सा जला है, जिसका इलाज किया जा रहा है। महिला का नाम गुलजान खातून, पति- हुसैन शेख बताया गया है। सदर अस्पताल में घायल के परिजनों ने बताया कि अलाव ताप रही थी, तभी अचानक उसके कपड़े में आग पकड़ जाने के कारण वह झुलस गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...