मऊ, दिसम्बर 20 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर निवासी मोहम्मद अली पुत्र नूर मोहम्मद स्थानीय घोसी नगर पंचायत में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार की सुबह सफाईकर्मी नगर पंचायत में अलाव जलाने के लिए ठेले पर लकड़ी लादकर ले जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने ठेले से जबरदस्ती लकड़ी उतारने लगा। सफाईकर्मी के मना करने पर वह गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित सफाईकर्मी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...