गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- मोदीनगर। सुदामापुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह अलाव जलाने का विरोध करने पर दबंग ने युवक का सिर फोड़ दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की सुदामापुरी कॉलोनी में अमित कुमार किराए के मकान में रहते है। आरोप है कि मंगलवार सुबह पड़ोसी ने अलाव जला दिया। इस कारण धुआं कमरे में आ गया और सांस लेने मे दिक्कत होने लगी। विरोध करने पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से वार कर अमित का सिर फोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...