भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए भागलपुर की मेयर डॉ. बसुन्धरा लाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और चिह्नित सार्वजनिक स्थलों पर तुरंत अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मेयर ने अपने पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों और बेसहारा लोगों की समस्याओं का उल्लेख किया, जिनके लिए यह कड़ाके की ठंड स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यंत जोखिमपूर्ण हो गई है। मेयर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि मानवीय दृष्टिकोण और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए पूर्व से चिह्नित स्थलों पर बिना देरी किए अलाव जलाए जाएं। उन...