गोरखपुर, जनवरी 10 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला रानीपुर में शनिवार सुबह अलाव के लिए लकड़ी काटते समय एक मजदूर पेड़ से गिरकर घायल हो गया। लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रानीपुर निवासी 58 वर्षीय लल्लन पुत्र पांचू शनिवार की अलाव जलाने के लिए एक पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि लल्लन मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की आकस्मिक मौत से पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ...