उन्नाव, दिसम्बर 19 -- चकलवंशी। सफीपुर तहसील क्षेत्र के चकलवंशी चौराहा पर प्रशासन से अलाव के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। चार दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बाद भी अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों के साथ आने जाने वाले राहगीरों को ठिठुरना पड़ रहा है। चकलवंशी चौराहे पर प्रत्येक साल तहसील प्रशासन से अलाव की समुचित व्यवस्था की जाती थी। लेकिन इस बार महज खानापूर्ति की जा रही है। जबकि प्रमुख चौराहा होने के चलते बड़ी संख्या में राहगीर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए चौराहे पर सवारी वाहनों का इंतजार करते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बुधवार शाम क्षेत्रीय लेखपाल चार पतली लकड़ियां लेकर पहुंचे और आग जलाकर फोटो खींची और चलते बने। जबकि चार दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी से बचाव के लिए स्थानीय दुकानदार अपने तरीके से ...