मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था की गयी। सार्वजनिक स्थानों पर शाम के बाद अलाव सुलगने लगती है। अलाव के ईद- गिर्द देर शाम तक लोग सिमटे नजर आते हैं। सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि करीब एक सप्ताह से अलाव की व्यवस्था की गयी है। बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड, अस्पताल, थाना, ब्लॉक, रामनगर महादलित टोला सहित करीब एक दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक ठंड की रफ्तार में कमी नहीं आएगा, तब तक अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी। अलाव की तपिश से लोगों को सुकून का एहसास हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...