प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- कड़ाके की ठंड में जिले में आम नागरिक परेशान हो रहे हैं। लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 14 जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष टीम गठित की है। गुरुवार को डीएम ने बैठक कर सभी टीमों को तत्काल क्षेत्र में भेजा। शहरी क्षेत्र के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। अधिकारी सभी जगह जाकर देखेंगे कि अलाव जल रहा है या नहीं। रैन बसेरों में लोगों को जगह दी जा रही है या नहीं। डीएम ने लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि कोई व्यक्ति सड़क पर न सोए। इसके लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह को प्रभारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...