आजमगढ़, दिसम्बर 22 -- माहुल, हिन्दुस्तान संवाद। अहरौला थाना क्षेत्र के पूरा रामजी गांव में शनिवार की रात अलाव की चिनगारी से पशुशाला में आग लग गयी। जिससे दो मवेशी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। अहरौला थाना क्षेत्र के पूरा रामजी गांव निवासी राम विजय अपने घर के सामने मड़ई में पशुशाला बनाए हैं। शनिवार की रात पशुशाला में मवेशी बांधे गए थे। मवेशियों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए थे। राम विजय भी इसी मड़ई में सो रहे थे। रात करीब एक बजे मड़ई में आग पकड़ लिया। उनकी नीद खुली तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। किसी तरह से वे बाहर निकलकर आए और शोर मचाने लगे। इसके बाद गांव के लोग पहुंचे, ग्रामीण आग बुझान में जुट गए। पूरी मड़ई जल कर राख हो गयी। अगलगी में दो मवेशी झुलस गए। जबकि मड़ई में रखा विस्तर आदि सामान भी जल ...