फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। गुजरता साल अपराधियों पर पुलिस के करारे प्रहार के नाम पर रहा। सिर्फ अपराधियों को पकड़ने के लिए ही पुलिस दौड़ी और एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए भी काफी दौड़ भाग की। औसतन हर माह हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाई तो वहीं, पोक्सो एक्ट एवं बलात्कार के कुछ मामलों में तो पुलिस ने कई केसों में रिकॉर्ड दिनों में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही कोर्ट से काफी कम दिनों में सजा भी दिलवाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य संकलन पर भी पुलिस का जोर रहा, ताकि अपराधी सजा पा सकें और अपराधियों में भय भी व्याप्त रहे। पॉक्सो के मामलों में डीएनए से लेकर मेडिकल जांच तक के लिए पुलिस की ट...