मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अपने अवसान की ओर बढ़ रहे साल 2025 में जिले के कई विभाग ने नई-नई सौगातें दी। इसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा भी कई पुरानी योजनाओं के पूरा होने से लोगों को आवागमन में राहत मिली तो कई लंबित योजनाओं को फिर से शुरू करने में कामयाबी हासिल की गई है। इससे कम समय में नेपाल से लेकर पूर्वोतर के राज्यों की यात्रा आसान हुई है। इन सबके बीच एनएचएआई के मुजफ्फरपुर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय पर सीबीआई की छापेमारी से इसकी छवि दागदार भी बनी। उपलब्धियों में 16 साल से लंबित हाजीपुर मुजफ्फरपुर बाइपास का इस साल चालू होना सूची में सबसे ऊपर है। इस साल निर्माण पूरा कर लोगों के आवागमन के लिए इसे 15 नवंबर से खोल दिया गया। इसके निर्माण में कभी मुआवजे को लेकर जमीन अधिग्रहण तो कभी कोर्ट कचहरी...