नवादा, दिसम्बर 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा की महिलाओं के लिए साल 2025 में स्वरोजगार की नई राह खुल गयी है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जिले में महिला सशक्तीकरण और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले की शिक्षित और उद्यमी महिलाओं को अब अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कुल 2.10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नवादा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को घर के चूल्हे-चौके से बाहर निकालकर उन्हें सफल उद्यमी बनाना है। बिहार सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 हजार रुपए की शुरुआती किस्त और आगे 02 लाख तक की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है और इसका लक्ष्य जीव...