जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- अलविदा 2025: उम्मीदों की नई किरण के साथ हुआ नए साल का सवेरा जामताड़ा, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड के बीच वर्ष 2025 का समापन हो गया है। वही लगभग 09 डिग्री तापमान के बीच सूरज की पहली किरण के साथ वर्ष 2026 का नया सवेरा हुआ। जिसने लोगों में एक नई उम्मीद, नई आशाओं का संचार कर दिया। कड़ाके की ठंड के बीच लोग नए वर्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वैसे तो रात के 12:00 बजते ही आतिशबाजियों का दौर शुरू हो गया और मोबाइल पर मैसेज की घंटियां बजने लगी। लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को नववर्ष का बधाई देना शुरू कर दिया। वही जामताड़ा जिला के पर्यटन स्थल भी सैलानियों के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। बता दें कि जामताड़ा जिला में मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में लाधना डैम, शहरी क्षेत्र के पर्वत बिहार यहां के लोगो...