हरदोई, दिसम्बर 28 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। अधूरे पुलों ने पूरे साल राहगीरों को छकाया। सांडी, सिकरोहरी क्षेत्र में जान हथेली पर रखकर आने-जाने के लिए लोग मजबूर हैं तो हरपालपुर में रामगंगा नदी के कारण वाहन सवार 20 से 40 किमी तक का चक्कर लगाकर दूसरे पुल से आवागमन करते रहे। इससे उनका समय ज्यादा खर्च हुआ। डीजल-पेट्रोल भी अधिक लगा। किसान नाव के जरिए नदी पार के खेतों तक पहुंचे। चियासर घाट पर मंजूरी के बाद भी पैंटून पुल नहीं बन पाया। वहीं गौरिया घाट पर भी पुल बनने का सपना पूरे साल अटका रहा। अब नए वर्ष में रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर घाट पर पक्का पुल बनकर तैयार होगा। मार्च अंत तक इसके ऊपर से आवागमन शुरू होगा। इससे करीब 200 गांवों के एक लाख से अधिक लोग 40 किमी का चक्कर लगाने से बचेंगे। हरदोई के साथ ही फर्रुखाबाद जिले के लोगों को भी आवागमन की सुविधा ...