नई दिल्ली, अगस्त 29 -- मानसून का सीजन चल रहा है और चारों तरफ बारिश हो रही। लेकिन सैर के शौकीन कहीं ना कहीं जाने का प्लान बना ही लेते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर मात्र दो दिन में कहीं घूम कर अपने वर्कलाइफ की टेंशन को दूर भगाना चाहते हैं तो अलवर के पास बनी इस झील की सैर कर आएं। फैमिली ट्रिप पर जाना है या फिर दोस्तों के साथ फन करना है। दोनों ही तरीके से ये ट्रिप शानदार होगी। जानें कहां बनी है सिलिसेढ़ लेक।अलवर से 15 किमी दूर है सिलीसेढ़ झील अलवर शहर से 15 किमी दूर सिलीसेढ़ झील बनी है। जहां पर लोकल टूरिस्ट के साथ ही बाहर से आए टूरिस्ट की भी भीड़ लगी रहती है। वहीं इस झील के पास बने पैलेस को होटल में बदल दिया गया है। ऐसे में ये होटल आपको किसी शाही महल में रुकने वाली फीलिंग देते हैं।पुराना है सिलीसेढ़ झील का इतिहास अरावली पहाड़ि...