बिजनौर, अगस्त 14 -- कस्बा झालू के मोहल्ला चौधरियान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये की नकदी और चांदी के जेवरात पार कर दिए। घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग जुटाने में नाकाम रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला चौधरियान निवासी निपेंद्र पुत्र जगवीर सिंह सोमवार देर रात लगभग 11 बजे अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। इसी दौरान रात 11 बजे से सुबह करीब 2 बजे के बीच अज्ञात चोर दीवार फांदकर मकान में दाखिल हुए। चोरों ने बड़ी सफाई से अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे चार लाख चौदह हजार रुपये नकद, चांदी के सिक्के और पायल समेटकर फरार हो गए। बताया जाता है कि वारदात के दौरान परिजनों को आहट भी हुई, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते...