गिरडीह, नवम्बर 23 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के अस्तित्व में आये 25 वर्ष बीतने को है। इस खुशी में राज्य सरकार द्वारा रजत जयंती मनाई गई लेकिन बेंगाबाद प्रखंड के कई गांव की ग्रामीण सड़कों की सूरत नहीं बदल पाई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में क्या कुछ विकास हुआ है इसकी कल्पना सहजता से की जा सकती है। वर्षों बीत जाने के बाद भी कई गांव के ग्रामीण कच्ची सड़क या पगडंडी पर चलने को विवश हैं। यह मामला बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के पारडीह से कटकर गोलगो पंचायत एवं बदवारा पंचायत के पोषक गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का है। यह सड़क खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अधीन टुंडी और मोहनियापहाड़ी जंगल के बीच से गुजरती है। गांव के लोगों का कहना है कि यह सड़क वर्षों पुरानी है। यह सड़क गोलगो पंचायत मुख्यालय को जोड़़ती है। कच्ची एवं बदहाल सड़क होने के कारण पहा...