मिर्जापुर, जून 8 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहा दो घायलो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। सोनभद्र जनपद के बड़का गांव निवासी 20 वर्षीय बृजेश,तरावा गांव निवासी 12 सूरज एक ही बाइक से मिर्जापुर अपने रिश्तेदार के घर बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी ददरा पहाड़ी गांव के पास सामने से आए ट्रक की लाइट अचानक आंख पर पड़ने से चौंधिया गया। जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे गिर गए। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर दोनों को सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। दूसरी घटना में बेलखुरी गांव निवासी 17 वर्षीय आशीष और 14 वर...