गोंडा, जून 19 -- गोण्डा/कटरा बाजार, हिटी। जिले में हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। कटरा बाजार क्षेत्र में बाइक की सर्विसिंग कराकर अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। दुर्घटना में युवक के दोस्तों को भी गंभीर चोटें आई है लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे है। उधर, बलरामपुर हाईवे पर बुधवार देर रात डम्पर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गुरुवार को कटरा-दुबहा मार्ग पर अहिरनपुरवा गांव के पास कटरा से वापस आ रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। राहगीरों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की बीच सड...