मैनपुरी, जून 11 -- थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो वाहनों के चालकों के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। ट्रैक्टर ने कैरावली में युवक को टक्कर मार दी थी। जिसमें युवक की मौत हुई। वहीं टकैया में कंटेनर की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई थी। दोनों ही मामलों में परिजनों की ओर से तहरीर दी गई तो पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर निवासी अवकाश पुत्र विनोद ने सीओ करहल को तहरीर दी। बताया कि उसका भाई शिवांशू 6 अप्रैल को नवाटेढ़ा बरनाहल मार्ग पर ग्राम कैरावली के निकट वाहन का इंतजार कर रहा था। तथी ट्रैक्टर संख्या यूपी 84 एई 2205 के चालक ने ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए शिवांश के टक्कर मार दी। जिससे शिवांशू घायल हो गया। उसे सेफई मेडिकल ...