मिर्जापुर, जनवरी 14 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य राजगढ़ में भर्ती कराया गया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदा गांव निवासी 48 वर्षीय बाबा ददरा बाजार से घर जा रहे थे। करौंदा गांव की नहर की पुलिया के पास बाइक से गिरकर घायल हो गए। दूसरी घटना में पांडेयपुर वाराणसी निवासी बाइक सवार 45 वर्षीय बोढ़ई अपने घर वाराणसी जा रहे थे। तभी राजगढ़ चुनार मार्ग पर इंदिरा नगर के पास कुत्ता से टकराकर सड़क पर गिरने से घायल हो गए। तीसरी घटना में सोनभद्र के महुअरिया गांव निवासी 30 वर्षीय पुनवासी अपने भाई के साथ बाइक से नदिहार बाजार आई थीं। यहां से वापस लौटते समय सोनबरसा गांव के पास ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों जख्मी हो गए। चौथी घटन...