गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- लोनी, संवाददाता। स्वाट टीम ग्रामीण और लोनी थाना पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो गांजा तस्करों और 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया। स्वाट टीम ग्रामीण और लोनी पुलिस बंथला फ्लाइओवर के निकट वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम ने सूचना पर लोनी रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे दो लोगों को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन किलो छह सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम सुहैल निवासी टोली मोहल्ला और जहांगीर बेग निवासी गौरी पट्टी बताए। ये बाहर से सस्ते दाम में गांजा लाकर पुड़िया बनाकर लोगों को बेचते थे। वहीं, दूसरी ओर पुलिस और स्वाट टीम ने निठोरा रोड स्थित मुस्तफाबाद कॉलोनी के पीछे खाली मैदान के पास एक मकान में छापा मारकर जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ती...