मऊ, जनवरी 16 -- मऊ, संवाददाता। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। गुरुवार देर शाम मुंशीपुरा ओवरब्रिज पर एक बाइक सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जबकि अन्य दो घटनाओं में स्कूटी सवारों को गंभीर चोटें आईं। पहली घटना गुरुवार शाम थाना कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज पर हुई। शहर की ओर जा रहे बाइक सवार राहुल शर्मा अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। वहीं सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बकवल निवासी 20 वर्षीय मान्या सिंह और बुनकर कालोनी निवासी 22 वर्षीय आमिर भी चाइनीज मांझे से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...