मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई। पड़री में पंखे का प्लग लगाते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। वहीं अदलहाट में युवक घर में तार जोड़ रहा था। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के चपगहना गांव निवासी 45 वर्षीय महेंद्र बिंद गुरुवार की सुबह अपने घर पर थे। पंखा चालू करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहे थे। उसी दौरान प्लग में करंट प्रवाहिता हो गया। करंट के झटके से महेंद्र पीछे मकान के पिलर से टकरा गए। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय बीच रास्ते में ही महेंद्र की मौत हो गई। ...