बस्ती, जनवरी 11 -- बस्ती। अलग-अलग मार्ग दुर्घटना के तीन मामलों में हुई मौत के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। दक्षिण दरवाजा निवासी अल्ताफ हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि नौ जनवरी को बाइक सवार ने स्टेशन रोड स्थित सिद्धि विनायक मैरेज हाल के पास लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाते हुए उसके पुत्र मो. अल्तमस (13) को ठोकर मार दिया। वह साइकिल से रेलवे स्टेशन जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना 21 दिसंबर 2025 को छरदही पेट्रोल पंप के पास हुई। इंद्रजीत निवासी गायघाट ने कलवारी पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके पिता सुखई सुवरहा कला, थाना लालगंज निवासी अर्जुन के साथ बाइक से घर आ रहे थे। रास्ते में बाइक खड़ी करके बात करने लगे। ट्रेलर के चालक ...