महाराजगंज, मई 28 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक मासूम सहित छह लोग घायल हो गए। निचलौल कस्बे में दो बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दौरान सुनील निवासी कोठीभार और अमित निवासी ग्राम सिंहपुर थाना निचलौल घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें से अमित की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी घटना ठूठीबारी कोतवाली के गड़ौरा के पास हुई। बकरी बचाने के चक्कर में बाइक सवार ग्राम मंगलापुर थाना बरगदवा निवासी रिंकू और पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है। तीसरी घटना निचलौल चौक मार्ग पर ग्राम पड़री खुर्द के पास हुई। अज्ञात वाहन ने सोना पत्नी प्रदीप निवासिनी ग्राम झुंगवा थ...