रामपुर, अक्टूबर 4 -- दो अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में शुक्रवार को कार सवार पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पहला हादसा नगर के हाइवे स्थित भैरो बाबा मंदिर के समीप हुआ। दिल्ली के कालकाजी निवासी सुशील कुमार शुक्रवार को अपने पुत्र पुनीत के साथ कार में सवार होकर जिला शाहजहांपुर स्थित कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। इसी दौरान झपकी आने से सुशील स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठे और कार पलट गई। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कार के अंदर से घायल पिता-पुत्र को बाहर निकाला और नगर के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरा हादसा क्षेत्र के ग्राम खुदानगर मोड़ पर हुआ। करीमगंज निवासी रंजीत नग...