गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया परिजनों की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए्र। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में घायलों को परिजनों ने थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थाना नहटौर, जिला बिजनौर के गांव बेगराजपुर में रहने वाले सौराज सिंह का कहना है कि 17 दिसंबर की शाम करीब छह बजे वह कार से गांव के लोगों के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनके अलावा गांव के ही उमेर और सलमान की पत्नी परवीन घायल हो गए। दूसरे मामले में रसूलपुर सिकरोडा निवासी मोनू चौधरी का कहना है कि उनके बड़े भाई हाम...