बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। संवाददाता बबेरु कोतवाली क्षेत्र के अहार गांव के पास मवेशी को बचाने मे बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी 22 वर्षीय संपूर्ण खेगर पुत्र बदलुवा व परसौडा गांव निवासी 32 वर्षीय नरेश सिंह पुत्र प्रेमचंद्र दोनो लोग बाइक मे निलाथू गांव जा रहे थे। मुरवल चौकी के अहार गांव के पास भैस को बचाने के चक्कर में बाइक सवार गिर गये। समाजसेवी पीसी पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं एक अन्य घटना में बबेरु कस्बे के कमासिन रोड के आश्रम पद्धति विद्यालय के पास दो बाइक की टक्कर हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कस्बे के कमासिन रोड निवासी 45 वर्षीय हजरत अली पुत्र रजब शेख बा...