बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना ग्राम चैला व बौरा का पुरवा में हुई मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफदरगंज थाना के ग्राम चैला निवासी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही विपक्षी पंकज कुमार सिंह पुत्र हनोमान सिंह, आकाश सिंह पुत्र पंकज कुमार सिंह व अमन सिंह पुत्र प्रकाश सिंह आये दिन शराब पीकर उसे गालियां देते रहते हैं। बुधवार को वह घर से अपनी दुकान जा रहा था। तभी विपक्षी लोगों ने उसे रोक लिया और पर लाठी डंडे से उसपर हमला कर दिया। ग्रामीण पहुंचे तो हमलावर भाग गए। इसी थाना क्षेत्र के गांव बौरा का पुरवा मजरे न्यामतपुर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र राम सुमिरन ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे सौरभ गौतम पुत्र जगदीश, लक्ष्मीकुमारी पुत्री गोविन्द कुमार, अर...