बाराबंकी, जनवरी 22 -- बाराबंकी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का स्थानीय अस्पतालों में उपचार कराया गया है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दलसिंहपुर मजरे धरौली निवासी लक्ष्मी नारायन यादव (63) ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 16 नवंबर की रात वह नगर पंचायत हैदरगढ़ के मोहल्ला कोठी से निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हैदरगढ़-रामसनेहीघाट रोड पर खुशेहरी पेट्रोल पंप से कुछ दूर पहले घात लगाए बैठे विपक्षी ने उनकी स्कूटी रोक ली। आरोप है कि विपक्षी हरी नारायन, त्रिजुगी नारायन और शिव नारायन ने लात-घूंसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही सोने की जंजीर और 10 हजार रुपये नकद लूट ...