संभल, जून 7 -- ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत संभल पुलिस की प्रभावी पैरवी से पुलिस अभिरक्षा से भागने के आरोपी को एक वर्ष के कारावास व दो सौ रुपये के अर्थदंडड से दंडित किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कैलादेवी क्षेत्र के सौंधन गांव निवासी ज्ञानप्रकाश को न्यायालय जेएम संभल ने दोषसिद्ध करते हुए एक वर्ष के कठोर कारावास व दो सौ रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। इसके अलावा अवैध शस्त्र के आरोपी हेतराम निवासी कीरतपुर थाना धनारी को जेल में बिताई अवधि और एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अवैध शस्त्र के मामले में अजीम निवासी पेपटपुरा दीपा सराय को जेल में बिताई अवधि और 500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। एक अन्य आरोपी रवि कुमार उर्फ पिंटू को जेल में बिताई अवधि और 500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। चोरी के मामले में तीन ...