बिजनौर, अगस्त 20 -- दो महीने पहले हल्दौर के ग्राम मोहनपुर चांदा नांगली का युवक जब अपनी स्कूटी से बाजार से सामान लेकर वापस लौट रहा था। वंचित वर्ग के युवक वासु के साथ मारपीट करने के आरोपी सूर्य राणा की जमानत अर्जी स्पेशल जज अवधेश कुमार ने निरस्त कर दी। एडीजीसी शलभ शर्मा ने बताया कि हल्दौर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चांदा नांगली निवासी ज्ञान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि 27 जून 25 को उसका पोता वास नांगल जट से सामान लेकर स्कूटी से अपने घर वापस आ रहा था। ग्राम नांगल जट के दो बाइकों पर सवार सूर्य राणा, पोखर सिंह, व राहुल कुमार उर्फ हुल्ली ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके पोते को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए डंडों और लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था। घायल अवस्था में वासू को अस्पताल ले जाया गया। मेड...