मधुबनी, जनवरी 24 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। भैरव स्थान थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पहले मामले में पुलिस ने 8 लीटर देसी शराब टेंपो पर ले जा रहे 37 वर्षीय सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के हताड़ रुपौली गांव के समीप की गई। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार सुबोध यादव लोहना पश्चिमी पंचायत के भैरव यादव का पुत्र है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे मामले में नरुआर गांव निवासी मुकेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह मारपीट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस की कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...