किशनगंज, जनवरी 17 -- किशनगंज। सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम को विशेष छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में अलग अलग मामलों के कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई अलग अलग स्थानों में की गई।जिसमें मारपीट के क्रम में जान लेवा प्रहार करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात्रि को अस्पताल रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध अगस्त 2025 को सदर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। वहीं एक युवक को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा अन्य छह फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।इनके विरुद्ध विभिन्न मामलों में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।सभी आरोपी फरार चल रहे थे।जिसे गुरुवार की देर शाम को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मा...