बांका, मई 30 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देशानुसार कटोरिया पुलिस ने बुधवार रात को छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 3 फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सदलबल शामिल थे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कटोरिया थाना क्षेत्र के कालझर गांव के माडू दास एवं कासमोह गांव के रघुनाथ यादव एवं बदासन गांव के मणि प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। बांका न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध अलग-अलग मामलों में वारंट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर गिरफ्तार सभी का गुरुवार को रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया, साथ ही न्यायिक हिरासत में उन्हें...