कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर विभिन्न मामले के 107 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाना में दर्ज मामले के 24 आरोपी, अजामनतीय वारंट में 11 आरोपियों को, जमानतीय वारंट के 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 11 लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया। कुछ शराब मामले के आरोपियों के पास से 305 लीट देशी और 154 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के एक आरोपी और लूटकांड के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि लूट मामले में गिरफ्तार आरोपी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...