बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता दो अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटना सामने आई हैं। तिंदवारी थाना क्षेत्र कस्बा निवासी पप्पी देवी पत्नी परशुराम गुप्त ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि घर के बाहर खड़ी बाइक को बीते दिवस चोरी कर ली गई है। इसी तरह देहात कोतवाली के ग्राम मौदहा निवासी रामचंद्र यादव ने तहरीर दी है। बताया कि बीते दिवस वह दंगल देखने ग्राम बिलबई गया था। वहां पर बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...