एटा, दिसम्बर 24 -- कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत के एक युवक के गलती से अनजान व्यक्ति के खाते में 80 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए थे, जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली नगर में जाकर की। एएसपी अपराध योगेन्द्र सिंह ने निर्देशन में कोतवाली नगर साइबर क्राइम टीम को प्रकरण की जांच कर आवेदक की समुचित मदद की। मामले की गंभीरता से जांचकर, लाभप्रद कार्रवाई करते हुए बैंक से संपर्क कर आवेदक के खाते से ट्रान्सफर धनराशि को औपचारिकता पूर्ण करते हुए 80 हजार रुपये वापस कराए। दूसरे मामले में एक पीड़ित के धोखाधड़ी कर खाते से नौ हजार रुपये पार हो गए थे। कोतवाली नगर साइबर क्राइम टीम ने मामले की गंभीरता से जांचकर खाते से ट्रांसफर धनराशि को औपचारिकता पूर्ण करते हुए वापास करवाए। रुपये वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है। पुलिस कार्रवाई की सराहना की।

हिंदी हिन्द...