हाथरस, सितम्बर 17 -- हाथरस। अलग-अलग हुए तीन सड़क हादसों में छह महिला पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। अलीगढ़-आगरा रोड स्थित भट्टे के निकट दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें रामेश्वर, उनकी पत्नी पूजा और बेटा भूपेंद्र घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अलावा आरपीएम कॉलेज के निकट बाइक की टक्कर से विमल पुत्र राजवीर निवासी नीलकंठ मंदिर घायल हो गया। उसे भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। कोटा कपूरा चौराहा पर बाइकों की भिडंत में पंकज पुत्र छीतरमल निवासी दाऊदा मुरसान और अनुकृत पुत्र नरदेव सिंह निवासी सठिया घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पह...