मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- मोतिहारी, निसं। जिले के तीन अलग-अलग लोगों के खाता से साइबर फ्रॉडों ने 2.91 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पीडितों ने एफआईआर के लिए साइबर थाना में आवेदन दिया है। बिजधरी थाना क्षेत्र निवासी बीएलओ कृष्ण प्रसाद यादव को चुनाव आयोग का अधिकारी बन साइबर फ्रॉडों ने 65 हजार रुपए की ठगी कर ली। उनका मोबाइल सीम हैक कर यूपीआई बनाकर ठगी की गई है। जबकि फेनहारा थाना क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि से साइबर फ्रॉडों ने लोन दिलाने के नाम पर 28 हजार रुपए की ठगी कर ली। जबकि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक शिक्षक प्रियेश रंजन के खाता से 1.98 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में साइबर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...