मधेपुरा, जनवरी 20 -- पुरैनी संवाद सूत्र।पुरैनी। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में अलग-अलग जगहों से लोग अपनी समस्या को लेकर सीधे पदाधिकारी से बात की। पदाधिकारी ने लोगों की समस्या पर त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने सभी कार्यालय की देख-रेख करते हुए स्वयं कार्यालय में मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि सोमवार और शुक्रवार को अपनी समस्या और शिकायतें लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मिलें। सीओ ने बताया कि जमीन से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ। फार्मर रजिस्ट्री और ई केवाईसी लेकर भी लोगों के बीच चर्चा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...