मुजफ्फरपुर, जून 7 -- कुढ़नी। सरैया थाना क्षेत्र के सरैया में शुक्रवार की रात वाहन की ठोकर से बंगरा वंशीधर निवासी राकेश ठाकुर (38) की मौत हो गई। उसे मेडिकल से पटना रेफर कर दिया गया था। परिजन पटना लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अरेराज से घर लौट रहा था। राकेश की पत्नी ललिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली गुप्ता ने परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर, कुढ़नी निवासी गार्ड संजीव साह (38) की हादसे में मौत हो गई। वह ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। कुढ़नी पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया था। परिजन वहां से पीएमसीएच में भर्ती कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...