समस्तीपुर, जुलाई 16 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के बनौली में सड़क बनाने के क्रम में मंगलवार को हुई मारपीट की घटना में 3 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। जख्मी बेगूसराय जिला के विशनपुर निवासी राम प्रवेश महतो के पुत्र कुंदन कुमार (28), नावकोठी निवासी सहदेव राम का पुत्र निरंजन कुमार (36) और तेयाय निवासी राम शरण महतो का पुत्र कैलाश कुमार (26) है। आन ड्यूटी चिकित्सक पीके साह ने बताया कि जख्मी कुंदन कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इधर, सुरौली गांव अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचे लोगों के साथ मारपीट की घटना हो गई। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। चिकित्सक ने बताया कि जख्मी चांद सुरारी गांव निवासी नंदलाल सिंह (48) और विकेश कुमार (22) है। बताया कि विकेश अपनी बहन से मिलने गया था। तभी किसी बात को ...