बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नगरपालिका प्रशासन एक बार फिर जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी लगाने की तैयारी में है। इसके ठेके के लिए सार्वजनिक नीलामी आगामी 23 दिसंबर को होगी। अलग-अलग गुटों के सक्रिय होने से इस बार नुमाइश का ठेका महंगा होने के आसार हैं। नगरपालिका कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी के ठेके के लिए सार्वजनिक नीलामी 23 दिसंबर की पूर्वाह्न 11 बजे होनी है। गौरतलब है, कि पिछली बार 16 जनवरी 2025 को जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका सार्वजनिक नीलामी में दो करोड़ 41 लाख रुपये का छूटा था। बोली में सात ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसमें उच्चतम बोली अंजीव कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी चांदपुर बिजनौर की दो करोड़ 41 लाख एक हजार रुपये की लगी थी। यह इससे पिछले वर्ष नुकसान में एक करोड़ 75 हजार रुप...