आगरा, जनवरी 13 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में छतों पर खेलते समय दो मासूम नीचे गिरकर घायल हो गए। एक घायल को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया और विलाप करते हुए मासूम का शव लेकर घर चले गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के रेखपुर गांव में सोमवार को करीब पौने 12 बजे छह वर्षीय बालक घर की छत पर खेल रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से वह छत से नीचे सड़क पर आ गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं। आनन-फानन में परिवारीजन उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत के बाद परिजन बिना कोई कार्रवाई कराए शव लेकर घर लौट गए। दूसरी घटना गांव सेलई की है। यहां दो वर्...