बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- एकेपी डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डिंपल विज ने बताया कि एंपावर फाउंडेशन की ओर से भी छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग कोर्स शुरू किए। इसके लिए कॉलेज की ओर से फाउंडेशन के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। फाउंडेशन के प्रशिक्षण कार्यकाल में 90 छात्राओं ने पंजीकरण किया था। जिसमें 75 ऐसी छात्राएं जिनको प्रमाण पत्र दिया जा चुका हैं। यह छात्राएं अलग-अलग क्षेत्र में अपना कारोबार शुरू करने के लिए तैयार कर रही हैं। वहीं फाउंडेशन के कोर्स कॉर्डिनेटर ने बताया कि महिला उद्यमिता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से वह अपना कारोबार शुरू कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें। जो वर्तमान समय में हर परिवार के लिए जरूरत है। इसमें प्रशिक्षण के साथ- साथ तैयार उत्पाद को बेचना और ऑनलाइन मार्के...